मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर मांडा क्षेत्र में जगह जगह पूजन, अर्चन के साथ जुलूस भी निकाले गए।
लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक कालेज मांडा में मैकेनिकल व सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों ने लैब में पूजन अर्चन किया । इस अवसर पर इंजीनियर सुनील चौधरी, लालजी मौर्य, रजनीश उपाध्याय, पवन केशरी, अजीत राय आदि तमाम लोग शामिल रहे । राजापुर और मांडा खास से एक विशाल जुलूस भी निकाला गया, जिसमें मनोज विश्वकर्मा, शीबू विश्वकर्मा, राम सागर विश्वकर्मा, शिव विश्वकर्मा, शंकरलाल, अजय कुमार विश्वकर्मा, रविंद्र पटेल आदि शामिल रहे । जुलूस मांडा खास, भारतगंज, राजापुर होते हुए नहवाई बाजार तक गया । सुरवांदलापुर, सिकरा, खवास का तारा आदि बाजारों में विश्वकर्मा जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।