मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के खानपुर गांव मे जहरीले सांप के काटने से युवक की मौत हो गई। जिससे परिवार मे कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी आनन्द द्विवेदी का बेटा देवेंद्र कुमार ऊर्फ मौसम द्विवेदी (25) बीती रात अपने घर के कमरे मे सो रहा था कि रात करीब एक बजे के आसपास उसके बिस्तर पर जहरीले सांप ने काट लिया। जानकारी पर परिजनों ने मौसम को अस्पताल लेकर भागे जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।