Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : पेट्रोल पंप पर लगी आग से मचा हड़कंप, कार की टंकी से भड़की आग से कार जलकर राख


SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनापार स्थित नारीबारी में एक पेट्रोल पंप में अचानक आग लग गई। आग एक कार की टंकी से लगी थी जो पेट्रोल पंप की डिलेवरी पाइस से होते हुए रीडर मशीन तक पहुंच गई थी। जिस समय आग लगी वहां पंप कर्मियों के साथ कुछ लोग वाहनों में डीजल, पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। आग देख वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस को दी गई। आग बुझा लिया गया है। नारीबारी में भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप है। शहर की ठठेरी बाजार निवासी सुलेखा गुप्ता पत्नी किशन चंद गुप्ता का यह पेट्रोल पंप अनंतराम मानिक चंद पेट्रोलियम के नाम से नारीबारी के भारत नगर में पंप संचालित है।

SV News

गुरुवार की सुबह के समय वहां पंप क‍र्मी मौजूद थे। कुछ लोग वाहनों में पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए पहुंचे थे। सुबह करीब साढ़े 7 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार में पेट्रोल भरवाने के बाद चालक टंकी का ढक्कन बंद कर रहा था। तभी अचानक कार में आग लग गई। उसी की लपट से पंप के डिलेवरी पाइप से मीटर रीडर मशीन में भी आग लग गई। देखते ही देखते भयानक लपटे उठने लगी। इससे अफरा तफरी मच गई। पंप कर्मियों के साथ आसपास के लोग फायर इक्विपमेंट और सबमर्सिबल से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। असफल होने पर नारीबारी चौकी प्रभारी संतोष सिंह को सूचना दी। चौकी प्रभारी ने गौहनिया और बारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि विलम्ब देख कर सीमा क्षेत्र के चाकघाट से फायर ब्रिगेड बुलाया गया, तब आग पर काबू पाया जा सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad