मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर थानाध्यक्ष मेजा ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।
बता दें कि आगामी त्यौहार चेहल्लुम को लेकर शनिवार को मेजा के लोटाढ व मेजाखास मे थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाया। पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि चेहल्लुम त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाएं। कोई भी समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अभद्रता फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी को आपस में मिलजुलकर आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील किया। वहीं थाना प्रभारी ने सिरसा बाजार व मेजारोड बाजार मे वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग अभियान में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की।