घूरपुर, प्रयागराज (अमरसिंह निषाद)। ऋषियन धाम में चोर-उचक्के के सक्रिय होने से दर्शनार्थियों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। इलाकाई पुलिस की सुरक्षा प्रणाली कमजोर होने से धाम के समीप टहल रहे चोर उचक्के बाइक से पेट्रोल चोरी करने के साथ ही बाइक की डिग्गी तोड़कर कीमती सामानों पर हाथ साफ कर देते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मासूम सा दिखने वाले लड़के ऋषियन धाम में आए दर्शनार्थियों के सामानों की चोरी करते हैं। न जाने कितने दर्शनार्थी दर्शन के पश्चात जब बाइक लेकर वापस जाते हैं तो वे रास्ते में ही पेट्रोल चोरी से परेशान होकर बीसों किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप तक बाइक घसीट कर ले जाते हैं।