मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। नवरात्र के दूसरे दिन स्थानीय देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही । दुर्गा पंडालों और घरों में ब्रह्म चारिणी के रुप में मां दुर्गा का पूजन अर्चन किया गया।
नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को मांडा खास स्थित सिद्ध पीठ मां मांडवी देवी धाम, सातों बहनों की मेढ़ुली महारानी मंदिर, भारतगंज कस्बा स्थित बुड्ढी मैया मंदिर, गरेथा स्थित बाराही मंदिर में देवी भक्तों की भारी भीड़ रही । सुबह से ही मंदिरों में जयजयकार होने लगी । मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित दुर्गा पंडालों और घरों में लोगों ने शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन भी पूजन अर्चन किया । नवरात्र के दूसरे दिन भी बाजारों में लाउडस्पीकर से धार्मिक भजन कीर्तन होते रहे । थाने के अभिलेखों के मुताबिक मांडा इलाके में कुल 156 दुर्गा पंडाल बनाये गए हैं, लेकिन सच यह है कि यदि पूरे क्षेत्र का सर्वे कराया जाय , तो इन पंडालों की संख्या तीन सौ से अधिक होगी । नवरात्र के चलते सेब, केला, अनार , पपीता आदि फलों के दाम भी डेढ़ से दोगुने तक हो गये हैं। गरीब तबका आलू के भरोसे नवरात्र व्रत शुरू करके देवी उपासना में जुट गया है ।