मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 (प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग) पर मैजिक और सवारियों से भरी आटो की टक्कर हो गई, जिसमे तीन यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड बाजार मे डीजीएस गेस्ट हाउस के समीप मैजिक व सवारियों से भरी आटो की टक्कर हो गई। मैजिक मेजारोड की तरफ जा रही थी और सवारियों से भरी आटो मेजारोड से प्रयागराज की तरफ जा रही थी कि दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। टक्कर मे आटो सवार सालिकराम निवासी बीरपुर थाना करछना सहित तीन लोग घायल हो गए। सुचना पर मेजारोड पुलिस चौकी के दरोगा सचिन देव वर्मा ने मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया।