मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का मेजारोड में स्वागत के दौरान भाजपा नेता योगेश शुक्ल के पत्र को उनके प्रतिनिधि के रूप विनय कुमार द्वारा दिया गया। पत्र के माध्यम से डिप्टी सीएम को अवगत कराया गया कि मेजा तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा में ऑपरेशन सुविधा न होने से मेजा ब्लाक के 75 गांवों के लगभग एक लाख आम जनमानस को समस्या हेतु शहर जाना पड़ता हैं।
उक्त समस्या को उप मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लेते हुए कहा कि जल्द ही हम इसकी रिपोर्ट तलब कर आपरेशन व्यवस्था हेतु प्रभावी कदम उठाने का प्रयास करेंगे।