मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। स्थानीय मेजा रोड स्थित बद्रीनाथ तिवारी इण्टर कालेज के कक्षा 9 के छात्र सौरभ विश्वकर्मा का चयन उत्तर प्रदेश स्टेट वॉलीबाल प्रतियोगिता हेतु किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन दीपक पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि गत 30 सितम्बर 2022 को प्रयागराज शहर के के. पी. इंटर कालेज में अन्तर्जनपदीय मण्डल स्तर की प्रतियोगिता (बालक/ बालिका) आयोजित की गई थी। जिसमें विद्यालय के छात्र सौरभ विश्वकर्मा का चयन प्रयागराज मण्डल की टीम में किया गया है। प्रयागराज मण्डल की टीम शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी 6 से 8 अक्टूबर 2022 को बरेली जनपद मे आयोजित प्रदेशीय बालक/बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिसमें सौरभ विश्वकर्मा द्वारा पुनः अपने प्रदर्शन की बदौलत प्रयागराज मंडल को पुन: 'विजयश्री' दिलाने में मदद मिलने की पूरी आशा रही है। सौरभ का चयन प्रयागराज मण्डल की टीम में होने विद्यालय के अन्य छात्रों में भी बेल के प्रति काफी उत्साह एवं हर्ष है। साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षक खिलाड़ी राजेश सिंह, लालजी यादव साध्यापक रवि सिंह व धृजेश सोनी (क्रीड़ाध्यक्ष) व समस्त विद्यालय परिवार ने सौरभ विश्वकर्मा का उत्साहवर्धन करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।