मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
कोरांव क्षेत्र के महादेवन निवासी महिला का एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया।
बीती रात लगभग 9 बजे एंबुलेंस 108 पर गर्भवती महिला कृष्णावती पत्नी ज्ञानचंद्र की डिलीवरी के लिए सीएचसी कोरांव पर कॉल आई। जिस पर चालक प्रवेश कुमार व ईएमटी राममिलन गांव में गर्भवती महिला को लेने पहुंच गए। सीएचसी आते समय कोरांव बाजार के पास महिला को बहुत तेज दर्द होने लगा तो ईएमटी राम मिलन ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए रास्ते में ही एंबुलेंस रुकवा ली और आशा जशवती की सहायता से डिलीवरी एंबुलेंस में ही करा दी। उसके बाद महिला व बच्चे को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया। डाक्टर धर्मेंद्र व एएनएम मधु ने बताया कि महिला व उसका बच्चा बिल्कुल ठीक है।