दुर्गा पूजा कमेटियों द्वारा आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन महानवमी पर पूजा पंडालों में दिनभर मां जगदंबा के जय का उद्घोष होता रहा। आखिरी दिन जगतजननी के नौवें स्वरूप सिद्धदात्री/मां दुर्गा की पूरे विधि-विधान से आराधना की गई। पूजन-अर्चन के उपरांत सामूहिक हवन कर समाज और देश की तरक्की की कामना की गई। कन्याओं के पांव पखार कर उनका भी रोली-अक्षत से पूजन कर भोज करवाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मेजा खास में न्यू व्यापार मंडल द्वारा बैंक परिसर में आयोजित दुर्गा पांडाल,रामलीला स्टेज स्थित दुर्गा पांडाल और बाजार में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में भी कन्याओं का पूजन कर आशीष मांगा और भोजन करवाकर यथाशक्ति दक्षिणा प्रदान की। न्यू व्यापार मंडल द्वारा आयोजित पूजा पंडाल के यजमान पंकज मोदी ने सपत्नीक कन्याओं को भोजन कराया।दक्षिणा देकर आशीष मांगा।इस दौरान कमेटियों ने पूरे विधि-विधान से मां की आराधना की और हवन में आहुति डालकर कुशलता का आशीष मांगा। अंतिम दिन यहां पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुकेश मोदनवाल,सक्षम श्रीवास्तव,पाली केशरी,पवन मोदनवाल,राजू केशरी,पप्पू कुशवाहा,हिमांशु मोदनवाल,बलराम केशरी,सुजीत मोदनवाल,शनि गुप्ता,राहुल प्रजापति सहित कमेटी के समस्त कार्यकर्ताओं ने मां के दरबार में शीश नवाया।