झूंसी प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। न्याय नगर कॉलोनी स्थित एक व्यापारी के घर पखवारे भर पहले हुई 50 लाख से अधिक की चोरी का झूंसी पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। जिसमे दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभी मुख्य चार आरोपियों की पुलिस को तलाश है।
पखवारे भर पहले उतरांव के बलरामपुर बरेठी निवासी व्यापारी ओमप्रकाश केसरवानी के झूंसी न्याय नगर स्थित मकान का ताला तोड़ कर चोरो ने पचास लाख से अधिक के जेवरात, डेढ़ लाख नगदी के साथ एलईडी टीवी चोरी कर ले गए थे। परिवार उस वक्त दुर्गा पूजा में गया था देर रात लौटने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि चोर नैनो कार से चोरी करने आए थे। झूंसी पुलिस व एसओजी गंगापार ने शुक्रवार की रात धूमनगंज राजरूपपुर से चोरी में उपयुक्त हुई नैनो कार, एलईडी टीवी के साथ अरुण कुमार बहल पुत्र द्वारिका प्रसाद व शाहगंज के मोहसिनगंज से अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। झूंसी इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि चोरी के मुख्य आरोपी अल्तमस, रोहित व दो अन्य फरार है जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में छतनाग चौकी इंचार्ज नवीन सिंह, एसआई धर्मेंद्र यादव, सचिन गुप्ता, एसओजी प्रभारी गंगापार इंद्रप्रताप सिंह, सिपाही जितेंद्र सिंह, दीपक मिश्रा, रविदेव रहे।