Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा: संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायतों का नहीं हो रहा ‘समाधान’

 दो सौ फरियादियों ने लगाई गुहार



मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

शासन की ओर से चलाए जा रहे तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है। फरियादियों का कहना है कि पांच से छह बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें चक्कर लगाने पड़ रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।जबकि शासन के निर्देशानुसार तीन शिकायत के बाद यदि संबंधित विभाग द्वारा शिकायत का निस्तारण नहीं किया जाता तो विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए,लेकिन ढाक के तीन पात,वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। शनिवार को मेजा तहसील में उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में पहुंचे 200 फरियादियों में एक को भी मौके पर न्याय नहीं मिल सका। हमेशा की तरह सभी शिकायतों को जल्द समाधान का आश्वासन देकर वापस कर दिया गया।मेजा तहसील में  संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एस डी एम मेजा विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुआ।

फरियादियों ने राजस्व व पुलिस से संबंधित शिकायतों की झड़ी लगा दी। किसी ने लेखपाल पर पैमाइश के लिए तो किसी ने जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान राजस्व की 66, पुलिस की 50, विकास की 29, शिक्षा विभाग की 3,समाज कल्याण की 7 और अन्य विभागों की 45 सहित कुल 200 शिकायतें पहुंचीं। जिसमें

 मौके पर एक का भी निस्तारित  नही हो सका। एस डी एम ने कहा कि सात दिन के अंदर निस्तारण हो जाना चाहिए।

Svnews

 शिकायत के क्रम में उरुवा ब्लाक के चौकथा तिवरियांन निवासी राजकुमार हरिजन ने पत्नी को न विदा किए जाने पर ससुर के खिलाफ शिकायत की है। तिसेन तुलापुर निवासी सभाशंकर ने ग्राम सभा की जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने से आम लोगों का रास्ता बंद हो जाने की शिकायत की है।पयागपुर निवासी अधिवक्ता रामकृष्ण ने आपूर्ति विभाग द्वारा अंत्योदय कार्ड न बनाए जाने की शिकायत करते हुए कहा कि रामनारायण का अंत्योदय कार्ड बना था,लेकिन ऑनलाइन होने पर इनका नाम काटकर सुविधा शुल्क लेकर दूसरे का बना दिया गया।अमिलिया कला के मिश्रीलाल ने वृद्धा पेंशन के लिए शिकायत दर्ज कराई।अमिलिया कला के लालबहादुर ने ग्राम सभा का पैसा व्यक्तिगत खाते में अंतरित किए जाने की शिकायत की है।उन्होंने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव पर गमन का आरोप लगाया है।अहोपुर निवासी प्रमोद कुमार पांडेय ने गांव के स्कूल के प्रधानाध्यापक पर गांव की राजनीति करने का आरोप लगाया है।अखरी शाहपुर निवासी धोया देवी ने अपनी माता के निधन के बाद वारिस के रूप में उसके खाते का पैसा अपने खाते में हस्तांतरित किए जाने की गुहार लगाई है।बामपुर निवासी विमल कुमार नेगांव के ही दबंग व्यक्ति पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने और जन से मरने की धमकी का आरोप लगाया है।बिगहनी के शीतला प्रसाद ने बिगाहनी मोड़ से देशी शराब की बिक्री की दुकान को हटाए जाने की मांग की है।रज्जन हरिजन निवासी परनीपुर ने दबंगों द्वारा उसके घर के आसपास गांजा डरी पीकर उपद्रव किए जाने का आरोप लगाया है।वही अजीत पांडेय ने जेवनियां निवासी ने गांव के चक मार्ग को खाली न किए जाने की  शिकायत की है। एस डी एम ने समस्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद,उरुवा,चाटी थानों के प्रभारी दरोगा, रजिस्टार कानून गो गणेश शंकर त्रिपाठी,समाज कल्याण अधिकारी उरुवा शुशांतु पांडेय,सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)रमाकांत पांडेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad