मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने एक गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रक को पकड़कर सीज कर दिया। शुक्रवार को थानाध्यक्ष मेजा धीरेन्द्र सिंह व चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश कुमार सिंह ने कोहड़ार बाजार मे ओवरलोड गिट्टी लदे ट्रक यूपी 42 बीटी 5605 को पकड़कर सीज कर दिया।