मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने डकैती के मुकदमे में वांछित आरोपी को पकड़कर अगली कार्रवाई किया। बता दें कि मंगलवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह व दरोगा जगदीश कुमार ने मुखबिर की सुचना पर थाना मेजा मे डकैती सहित आधा दर्जन मुकदमों मे वांछित चल रहे आरोपी छोटू उर्फ अभिषेक यादव पुत्र राजू यादव निवासी रामनगर को डोरवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इसी मुकदमे से संबंधित एक आरोपी सुजीत यादव पुत्र संगमलाल यादव निवासी लटकहा थाना करछना को 16 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था। लिखापढ़ी कर आगे की कार्रवाई की गई।