Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : हनुमान जयंती पर भजन पेश करेंगे प्रख्यात गायक लखबीर सिंह लक्खा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रख्‍यात भजन गायक लखबीर सिंह लक्‍खा का जल्‍द ही प्रयागराज आएंगे। यहां उनका भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हनुमान जयंती यानी हनुमत जन्‍मोत्‍सव पर लक्‍खा संगम नगरी में भजन संध्‍या पेश करेंगे। उनका कार्यक्रम 23 अक्‍टूबर की रात में होगा। उनके आगमन की जानकारी पर लोगों में उत्‍साह है। आइए जानें कि लक्‍खा का कहां कार्यक्रम होगा। प्रयागराज में गंगा, यमुना के संगम के निकट स्थित त्रिवेणी बांध स्थित लेटे हनुमान मंदिर में हनुमत जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत 22 से 24 अक्तूबर के बीच अलग-अलग भक्तिमय कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति होगी। इसमें प्रख्यात भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा भी प्रस्तुति देंगे। 
श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर श्रीमहंत बलवीर गिरि के अनुसार 22 अक्टूबर की सुबह महागणपति हवन के साथ हनुमत जयंती कार्यक्रम का आरंभ होगा। शाम को कलश स्थापना, सुदर्शन हवन होगा। 23 अक्तूबर रविवार को हवन पूजन, अभिषेक और शृंगार आरती होगी। इसी दिन शाम को सात बजे से सामूहिक सुंदरकांड का पाठ अजय याज्ञिक की ओर से किया जाएगा। इसके बाद रात आठ बजे भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा भजन संध्या में प्रस्तुति देंगे। श्रीमठ बाघम्‍बरी गद्दी के पीठाधीश्‍वर श्रीमहंत बलवीर गिरि ने बताया कि श्रीहनुमान जी को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। छप्पन भोग में विशेष 51 किलो का लड्डू का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। इसके अलावा 24 को सुबह बाघम्बरी गद्दी में जप और शाम को वास्तु पूजा, हवन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad