प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज सिटी के पश्चिमी इलाके के सल्लाहपुर में 40 वर्षीय लक्ष्मी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। कत्ल की वजह गाली गलौज बनी। पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने अभियुक्त जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस से कहा कि मेरी बेटी को वह गालियां देती थी इसलिए उसे मार डाला। घटना सोमवार रात दीपावली की आतिशबाजी के दौरान हुई। इस वारदात से दोनों परिवार में दिवाली की खुशियां काफूर हो गई। इस घटना के बारे में बताया गया है कि सल्लाहपुर में रहने वाली लक्ष्मी देवी कास्मेटिक की दुकान और सिलाई केंद्र संचालित करती थी। वहीं पर जगदीश की 18 वर्ष की बेटी भी सिलाई सीखने जाती थी। आरोप है कि लक्ष्मी अक्सर जगदीश की बेटी से गाली गलौज करती थी। सोमवार रात जगदीश लक्ष्मी की दुकान पर पहुंचा तो दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी। उन दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो तैश में आए जगदीश ने लक्ष्मी का गला दबा दिया। इससे अफरातफरी मच गई तो वह मौके से भाग निकला। परिवार वाले लक्ष्मी को लेकर पहले नारायण स्वरूप अस्पताल धूमनगंज ले गए जहां से डाक्टरों ने रेफर कर दिया तो स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।
थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जगदीश नशे की हालत में लक्ष्मी के घर पहुंचा था और विवाद होने पर उसने गला दबाकर हत्या कर दी। मुकदमा दर्ज करने के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।