करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। करछना पुलिस के द्वारा गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों को पकड़कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई।
बता दें कि रविवार को थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल चौबे व कुलप्रताप सिंह ने थाना क्षेत्र के बेंदौं मोड़ के पास से गैंगस्टर एक्ट के आरोपी प्रमोद तिवारी व कुलदीप तिवारी पुत्रगण बाबूराम तिवारी निवासी बेन्दो थाना औद्योगिक क्षेत्र को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ जनपद के थाना औद्योगिक क्षेत्र मे गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और थाना कीडगंज, थाना नैनी व थाना मेजा मे मारपीट, रंगदारी व धमकाने सहित कई विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। जिन्हें रविवार को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई।