प्रयागराज (राजेश सिंह)। एनसीजेडसीसी में 12दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेला एक दिसंबर से शुरू होगा। मेले में देश के कई राज्यों के शिल्पकारों के स्टॉल सजेंगे। मेले में लोग खरीदारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लेंगे। देश के कई राज्यों के कलाकार लोकगीत, नृत्य आदि की प्रस्तुति करेंगे।
कार्यक्रम के पहले दिन लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर और दल के कलाकारों द्वारा भोजपुरी गायन होगा। दो दिसंबर को रजब अली भारती का गजल गायन, चार दिसंबर को रामपुर के शाहिद नियाजी की कव्वाली होगी।
पांच दिसंबर को शांति बाई चेलक का पांडवानी गायन, आठ दिसंबर को राजन तिवारी का लोकगीत, दस दिसंबर को शिव पूजन शुक्ल का अवधी गायन, 12 दिसंबर को तमिलनाडु के कलाकार कावड़ी नृत्य प्रस्तुत करेंगे।