52 यात्री में पास थी डबल डेकर बस में 109 यात्री मिले
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे एआरटीओ ने एक डबल डेकर बस को पकड़कर कार्रवाई की है। उक्त बस को थाने में खड़ा कराया गया है।
बता दें कि एआरटीओ प्रर्वतन द्वितीय भूपेश गुप्ता व उनकी टीम गुंजन तिवारी के द्वारा शास्त्री पुल के पास एक डबल डेकर बस पकड़ी गई। वह बस झारखंड से गुजरात जा रही थी। बस 52 यात्री में पास थी। लेकिन उक्त बस मे 109 यात्री बैठे पकड़ी गई। उक्त बस को जार्जटाउन थाने में बंद की गई है।