पीड़ित पिता दो सप्ताह से लगा रहा थाने का चक्कर
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के एक गांव की नाबालिग लड़की को दो युवक बहला फुसलाकर भगा ले गए। किशोरी के पिता पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी किशोरी का कुछ पता नही चला। अनहोनी की आशंका से डरा सहमा पीड़ित पिता ने आईजी रेंज प्रयागराज व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को पत्र भेजकर लड़की की बरामदगी की गुहार लगाई है।
मेजा के एक गांव के एक व्यक्ति ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि 3 नवंबर को समय लगभग 10 बजे उसकी नाबालिग लड़की अर्चना (15) (काल्पनिक नाम) मेजा खास के एक इण्टर कालेज में पढ़ने गयी थी जब वह घर वापस नही आयी तो परिवार के लोगों ने खोजबीन चालू किया लेकिन कुछ पता नही चला। पीड़ित का आरोप है कि दूसरे दिन पता चला कि उसकी पुत्री को रविशंकर व विशाल सहित एक अन्य युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित पिता ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुत्री के साथ दुष्कर्म करके कहीं हत्या न कर दी जाय इससे डरे सहमे पीड़ित ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी किशोरी का कुछ पता नही चला। जिससे पीड़ित परिवार अनहोनी की आशंका से डरा सहमा हुआ है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया। जिससे किशोरी का पता नही चला। वहीं पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आईजी रेंज प्रयागराज व एसएसपी प्रयागराज को पत्र भेजकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है।