Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सारंग महोत्सव के पहले दिन बही लोक रंग की बयार

SV News

शिव की आराधना से हुआ दो दिवसीय सारंग महोत्सव का आगाज

कृषि एवं गांव की आत्मनिर्भरता पर हुई परिचर्चा

दूसरे दिन क्षेत्रीय विद्यालयों एवं महाविद्यालय के बच्चे देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति

SV News

नैनी, प्रयागराज (जी पी सिंह)।
अति प्राचीन शिव मंदिर सारंगापुर में आयोजित सातवें दो दिवसीय सारंग महोत्सव की शुरुवात भगवान शंकर के रुद्राभिषेक से हुई। इस मौके पर डॉ अंकिता मालवीय और प्रिया द्विवेदी के लोक गीतों को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। सारंग महोत्सव का प्रथम दिन लोक गायन, सूफी गायन और बॉलीवुड गायन और नृत्य के नाम रहा। हिमानी रावत ने शिव पंचाक्षर- नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मान्गरागाय नमः शिवाय पर कथक नृत्य करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। उनके दल ने सूफी कथक- मुर्शिद खेले होली पर भी मनमोहक प्रस्तुति दी। अनुश्री नृत्य दल प्रयागराज ने कालबेरिया, झूमर और पारंपरिक नृत्यों से महोत्सव को ऊंचाइयां प्रदान किया तो वहीं सारेगामा शो के प्रतिभागी कृतार्थ भारती और शियाट्स के अनुराग राज ने बॉलीवुड तो आयुषी राय ने सूफी गानों से शमा बांधा। महोत्सव में इस बार प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमे राजकीय अभिनव विद्यालय दांदूपुर, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दांदूपुर, जे.पी.एस पब्लिक स्कूल दांदूपुर सहित समदरिया स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में चार्ट एवं मॉडल के माध्यम से जल संरक्षण, मृदा संरक्षण, प्रदूषण से बचाव, जनसंख्या नियंत्रण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आत्म निर्भर भारत, आज़ादी का अमृत महोत्सव सहित दर्जनों जन जागरुकता वाले विषयों को चार्ट और मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिसका अवलोकन खंड शिक्षा अधिकारी चाका कैलाश सिंह, प्रधानाचार्य अभिनव विद्यालय डॉ आर.डी. शुक्ला ने किया। महोत्सव में परिचर्चा भी रखी गई थी जिसमे भाग लेते हुए बलभद्र आर्गेनिक फॉर्म के निदेशक अखिलेश कुमार मिश्र, यूनाइटेड विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर भास्कर दुबे, कृषि तकनीकी सहायक रिचा तिवारी एवं शियाट्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ देवी सिंह ने कृषि एवं गांव की आत्मनिर्भरता पर विचार रखे। महोत्सव के प्रथम दिन बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र उपस्थित रहे। महोत्सव के आयोजक एवं संयोजक शरद कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का बुके, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत करते हुए महोत्सव के प्रयोजन एवं इतिहास पर प्रकाश डाला। मंच का कुशल संचालन अमित कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महोत्सव के संरक्षक पूर्व प्रधान सारंगापुर दिलीप कुमार, मार्गदर्शक डॉ समाजशेखर, प्रमोद बंसल, हसन नक़वी, रवि भूषण, गोकरन पाण्डेय, वर्षा मिश्रा, ऋतु शुक्ला, रुचि द्विवेदी, सपना गौड़, परमेंद्र कुमार, बिजेंद्र कुमार, नोएल बेंजमिन, आकाश मौर्या आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad