मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। लखनपुर जल निगम द्वारा दर्जनों गांव को आपूर्ति की जाती है लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते आए दिन कोई न कोई समस्या उत्पन्न होती रहती है जिसकी भुक्तभोगी आम जनता हो रही।
बता दें कि मेजा रोड बाजार में सिरसा मार्ग पर पाती गांव के समीप जल निगम की भाई पिछले कई दिनों से लीकेज है जिसके कारण सड़क पर जगह जगह पानी एकत्रित हो गया है जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतें हो रही। पानी लीकेज होने के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा शिकायत के बावजूद भी विभाग नजरअंदाज कर रहा जिसकी भुक्तभोगी सड़क पर चलने वाली आम जनता हो रही है।