Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : पुलिस ने डकैती का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले छह लोग गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के फाफामऊ में 9 नवंबर की की रात 10 बजे राम कुमार पांडेय के घर में घुसकर सशस्त्र बदमाशों द्वारा की गई डकैती का आज पुलिस ने अनावरण कर दिया है। पुलिस ने डकैती डालने वाले छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से डकैती में लूटा गया सोने चांदी का सामान 3 अवैध तमंचा 312 बोर के छह जिंदा कारतूस, कार व बाइक बरामद कर ली है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दो लाख रुपये उधार चुकाने के लिए उन्होंने यह डकैती डाली है। 
पुलिस की पूछताछ में मुख्य अभियुक्त सचिन कुमार सिंह ने बताया कि वह फाफामऊ स्थित एक फल विक्रेता की दुकान पर काम करता है। उससे फल विक्रेता से 2 लाख रुपए उधार लिए थे। फल विक्रेता अपने रुपए मांग रहा था जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। इसके अलावा घर से जो पैसे खर्च के लिए मिल रहे थे वह पर्याप्त नहीं पड़ रहे थे। उधार चुकाने का दबाव और खर्च के रुपए कम पढ़ने की वजह से सचिन सिंह ने अपने दोस्त हर्ष सिंह के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई। सचिन कुमार के कमरे में सुशील उपाध्याय, शिवा उपाध्याय, अनुपम राय, देवेंद्र कुमार मिश्रा व दो फरार अभियुक्तों कौढ़िहार के रहने वाले प्रियम और दीपक ने मिलकर डकैती की योजना बनाई थी। 
प्रयागराज रेंज के आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि फाफामऊ के ग्राम गद्दोपुर के कछार में स्थित जिस घर में डकैती की घटना हुई वह उस छोर का सबसे अंतिम मकान है। उसमें दो भाई उनकी पत्नियां और उनके बच्चे रहते हैं। डकैती की घटना से पहले सभी ने कछार के पीछे से जाकर उस मकान की रेकी की थी।
इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से सभी ने घर पर धावा बोला। डकैती से पहले सभी ने अपने अपने मुंह पर गमछा बांध लिया और 4 असलहों से घर की दीवार फांदकर 6 लोग घुस गए। दरवाजा खटखटाया तो एक भाई बाहर निकला। उसे गन प्वाइंट पर लेकर अंदर का दरवाजा खुलवाया। अंदर का दरवाजा दूसरे भाई ने खोला तो उसे गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद घर में कैश, ज्वैलरी, कार, बाइक और बुलेट लेकर फरार हो गए। 
डकैती के बाद जब सब कार, बाइक और बुलेट लेकर भागने लगे तो राम कुंमार पांडेय ने कहा कि दोनों में से एक दो पहिया वाहन छोड़ दो। तो सचिन ने पूछा-क्या छोड़ दूं। राम कुमार ने कहा बुलेट। इतने में कुछ दूर जाकर बदमाशों ने बुलेट छोड़ दी। मौके से कार, बाइक और डकैती का सामान लेकर फरार हो गए। 
डकैतों के पास से लूट के 7000 रुपए, एक कार, एक बाइक, 3 सोने की चेन, एक अंगूठी, एक लॉकेट, दो मोबाइल, प्रिंटर, चोरी का गैस सिलेंडर, दो बड़ी हथौड़ी, एक कटर, दो सूजा, दो प्लास, 3 तमंचा, छह जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad