मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। गुरुवार को मेजा शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी के नेतृत्व में मौजूद शिक्षकों ने क्षेत्र में बेहतर कार्य लेकर चौकी प्रभारी मेजा रोड को पुष्पगुच्छ अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि मेजा शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को मेजारोड बाजार के पटेल नगर चौराहे पर मौजूद दर्जनों शिक्षकों के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था तथा पुलिसिया बेहतर कार्यशैली को लेकर चौकी प्रभारी मेजारोड राम भवन वर्मा को सम्मानित किया गया।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि जब से मेजारोड चौकी रामभवन वर्मा ने पदभार संभाला है तब से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है हम लोगों की सुरक्षा का दायित्व का निर्वहन कर रहे ऐसे लोगों का सम्मान जरुरी है। आगे कहा कि ऐसे चौकी प्रभारी की जितनी भी तारीफ किया जाए कम है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सिद्धांत तिवारी, पप्पू उपाध्याय, अमित शुक्ला सोमू, लोलारक शुक्ला, सुनील तिवारी, संदीप तिवारी, अतुल तिवारी, राहुल तिवारी,प्रवीण दुबे, अशोक, हेमंत तिवारी,आकाश तिवारी,समी शुक्ला सहित आदि लोग उपस्थित रहे।