मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा क्षेत्र के मांडा ब्लाक के पयागपुर मे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। बता दें कि सोमवार को इंद्रकली पटेल जूनियर हाई स्कूल पयागपुर मांडा मे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सपा नेता इं. विकाश मौर्या (क्षेत्र पंचायत सदस्य) ने मुख्य अतिथि के रूप मे पंहुचकर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
विकास मौर्य ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की एकता और अखंडता के मुख्य सूत्रधार थे। देश मे फैली पचासों रियासतों को एकत्रित करने का कार्य किया। कालेज के छात्र-छात्राओं ने भी सरदार पटेल को नमन किया। इस मौके पर शिव प्रसाद पटेल (प्रबंधक), राज नारायण पटेल, गौरी प्रसाद, चन्द्र प्रताप पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे।