प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी स्थित शुआट्स के पीआरओ रमाकांत दुबे के बेटे अनुग्रह आर दुबे (18) की गाड़ी पर हमला किया गया। आरोप है कि खुद को अतीक अहमद का करीबी बताकर दो युवकों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि हूटर बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। डांडी निवासी भुक्तभोगी ने बताया कि उनके बेटे का इसी साल शुआट्स में बीएससी बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन हुआ है। 10 नवंबर को वह फ्रेशर पार्टी में शामिल होने जा रहा था। आरोप लगाया कि महेवा स्थित मस्जिद के पास पहुंचने पर दो स्थानीय युवकों ने अपने तीन-चार साथियों संग कार रोक ली।
इनमें से दो लोग हथियार भी लिए हुए थे। उन्होंने खुद को अतीक का आदमी बताकर धमकाया। कहा कि अपने पापा से कहो कि ज्यादा न उछलें। नहीं मानने पर घर में घुसकर पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। आरोपियों ने गालीगलौज भी की।
ड्राइवर ने किसी तरह उनके बेटे को छुड़ाकर गाड़ी भगाई। इस पर हमलावरों ने हत्या की नीयत से कार पर हमला बोल दिया। भुक्तभोगी का कहना है कि अतीक के नाम से उन्हें पहले भी धमकी मिल चुकी है। पूरा परिवार दहशत में है।
मामले में नैनी इंस्पेक्टर बृजेश सिंह का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि हूटर बजाने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों आरोपी युवकों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। इनमें से एक मीट की दुकान चलाता है। जांच पड़ताल की जा रही है।