प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ल)। एक्यूप्रेशर संस्थान के २४वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आज पाँचवें दिन समापन हो गया, जिसके साथ ही लगभग १०७५ विशेषज्ञों का जमावड़ा समाप्त हुआ।
समापन समारोह को आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि यह सस्ती और सुलभ विधा प्रभावशाली है। संस्थान की सेवा भावना के कारण यह विधा आज विदेशों तक पहुंच रही है और नि:सन्देह यह एक मान्यता प्राप्त विधा बनेगी।
सांसद फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल ने बताया संसद में इस विधा की चर्चा हुई है और इस वर्ष पुन: यह चर्चा करूँगी और उम्मीद है जल्द ही इसे मान्यता भी मिलेगी।
संक्रमण संबंधी रोगों के सहज उपचार प्रबन्ध अत्यन्त सरल माध्यम से बताते हुए जे.पी. अग्रवाल (अध्यक्ष) ने कहा कि यह विधि सरलतम विधि है और वैज्ञानिक धरातल पर सिद्ध हो रही है। आज के कार्यक्रम में यूरोलाजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल डॉ. संकल्प अग्रवाल (हृदयरोग विशेषज्ञ) और रेडियोलाजिस्ट डॉ. दीपक अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।
गुरू-शिष्य संवाद के रूप में कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के कर्मठ साथियों को सम्मानित किया गया। अलग-अलग क्षेत्रों से आए एक्यूप्रेशर विशेषज्ञों को भी सम्मानित किया है।
समापन में एस एस सराफ, एस पी सिंह, ए.के. द्विवेदी, एस.के. गोयल, ए.पी. सिंह , अनिल सिंह, नैना सिंह , एम.एम. कूल, एम.के. मिड्ढा, रामकुमार शर्मा, विशाल जायसवाल, प्रभात वर्मा, आलोक, सुनील, अभय, अनिल शुक्ला, सुषमा ओझा, अर्चना त्रिवेदी, अंशू अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।