मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा बाजार के पेट्रोल पंप के समीप डंफर ट्रक ने महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम करने की कोशिश करने लगे। तब तक सुचना पर मांडा पुलिस पंहुच गई।
मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के मुसाही बारी मांडा निवासी मीरा देवी (45) पत्नी भगवान दास बिंद अपने घर के पास खड़ी थी कि अनियंत्रित डंफर ट्रक ने महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग को जाम करने की कोशिश की। तब तक सुचना पर थाना प्रभारी मांडा अरविंद कुमार गौतम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। और अगली कार्रवाई मे जुट गए। पुलिस आक्रोशित भीड़ को समझाने और शव को कब्जे मे लेने के लिए जुट गई।