जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा 2023 के आयोजन के सम्बंध में जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक सम्पन्न
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति बोर्ड परीक्षा 2023 की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बोर्ड के मानक के अनुसार परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि बच्चों का सेंटर निर्धारित मानक से अधिक दूरी पर न बनाये जाये तथा जो भी परीक्षा केन्द्र बनाये जाये, वहां पर सभी व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त रहे। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित स्कूलों का भ्रमण कर स्कूल की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। परीक्षा केन्द्रों पर इस बात का भी ध्यान रखे कि वहां पर जितने बच्चों का केन्द्र बना है, उनके बैठने के लिए वहां पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें मानक के अनुरूप सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, सभी उपजिलाधिकारीगण, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।