करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। क्षेत्र के कुशगढ़ और अरई स्थित शिवमंदिर परिसर में परंमरागत पूसी तेरस मेले को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। मंगलवार से ही मंदिर परिसर में दूर-दूर आए दुकानदारों की दुकाने सज चुकी हैं। वहीं बच्चों का झूला और खेल तमाशा दिखाने वाले लोग भी मेले में पहुंच चुके हैं।
मेले के होने वाली भीड़ के मद्देनजर मंदिरों की साफ सफाई के साथ-साथ परिसर में आने वाली दुकानों से मेला गुलजार होगा। उधर दो दिनी मेले में बच्चों के झूले और दूर दराज से आकर दुकान लगाने वाले लोग भी अपने-अपने स्थान और ठिकाने लेकर पहुंच चुके हैं। पौराणिकता से जुड़े कुशगढ़ और अरई स्थित शिवमंदिरों में दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए पूसी तेरस मेले में महिलाओं की भारी भीड़ जमा होती है और दुकानों से भी लोग तरह-तरह की चीजों की खरीदारी करते है।