लखनऊ (राजेश सिंह)। माफिया मुख्तार अंसारी पर कानून का शिकंजा लगातार मजबूत होता जा रहा है। शनिवार को लखनऊ के डालीबाग स्थित उसकी आठ करोड़ की अवैध संपत्ति को गाजीपुर पुलिस ने कुर्क कर लिया। ये संपत्तियां माफिया की मां व बहन के नाम पर दर्ज थीं। इसके पहले बसपा सांसद व मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी के अपार्टमेंट में ईडी ने छापेमारी कर कई सबूत जुटाए थे।
पुलिस के मुताबिक, जिस ग्रैंडियर अपार्टमेंट में ईडी ने छापेमारी की है। वहां मुख्तार की पार्टी कौमी एकता दल का कार्यालय चल रहा था। इन लोगों ने कई प्लाट पर कब्जा किया था।
मुख्तार अंसारी जेल में बंद है। उसके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने, अपहरण, वसूली, मछली से लेकर रेलवे और पीडब्ल्यूडी के ठेकों पर कब्जा करने सहित 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, मुख्तार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, डालीबाग में बटलरगंज बांध के पास उसकी मां राबिया खातून व बहन फहमीदा अंसारी के नाम दर्ज जमीन को कुर्क किया गया है।