मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। देश के नये संसद भवन का निर्माण लगभग पूर्ण हो चला है । इसके निर्माण का ठेका मांडा के कुशलपुर गाँव निवासी बाल कृष्ण त्रिपाठी बबलू व उनके कुछ सहयोगियों द्वारा लिया गया है ।
मांडा के कुशल पुर गाँव निवासी बालकृष्ण त्रिपाठी बबलू मांडा के हीरावती ब्रह्म नारायण आटोमोबाइल्स के भी मालिक हैं । पिछले कई वर्षों से वे सपरिवार दिल्ली में रहते हैं और अभी तक मेट्रो का काम देखते थे । इस बार वे देश के नये संसद भवन निर्माण का ठेका अपने कुछ सहयोगियों के साथ लेकर निर्माण कार्य करवा रहे हैं, जो भविष्य में अपनी साज सज्जा , मजबूती और आधुनिक तकनीक से निर्माण के लिए जाना जाएगा। देश के नये संसद भवन के निर्माण में मांडा के एक युवक की सहभागिता मांडा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है ।