प्रयागराज (राजेश सिंह)। धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपलगांव में हुए सड़क हादसे में दो बच्चों समेत मां की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। कालिंदीपुरम के जागृति विहार निवासी मां मालती देवी, पुत्री ज्योति और बेटा दिव्यम तिवारी मूल रूप से करेली के रहने वाले थे। तीनों रिश्तेदारी से लौट रहे थे कि देर रात हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।