मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। महावीर कैलाश महाविद्यालय कोसड़ा कला मांडा में विगत एक सप्ताह से चल रहे कॉलेज स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ । इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरि प्रसाद पांडेय एवं पत्रकार दीनदयाल द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में दौड़ ,गोला फेक, रस्सी कूद, रंगोली, खो खो, कुकिंग आदि प्रतियोगिताओं में विजेता एवं विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया गया । दो सौ मीटर बालिका वर्ग में अंजली मौर्या , गोला फेंक बालक वर्ग में ललित कुमार यादव, बालिका वर्ग में अंजली मौर्या, रस्सी कूद में राज प्रतिष्ठा सिंह, रंगोली में कुमारी सुमन, एवं कुकिंग में प्रगति पांडे की टीम प्रथम एवं सुमन की टीम द्वितीय स्थान पर रही । संचालन मुकेश अस्थाना और अध्यक्षता निदेशक डाक्टर रवि शंकर पांडेय ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक अरविंद कुमार यादव, आचार्य अमित कुमार कुशवाहा, साक्षी सिंह, मनोज दुबे, रंजीत दुबे, जीपी शर्मा आदि मौजूद रहे ।