मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जिला अपराध निरोधक समिति मेजा के समस्त सदस्यों के लिए 31 दिसंबर को थाना कोतवाली मेजा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है,जिसकी अध्यक्षता कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र करेंगे।उक्त आशय की जानकारी इकाई मेजा के सचिव दिग्विजय सिंह ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मेजा विनोद पांडेय और विशिष्ट अतिथि सी ओ मेजा विमल किशोर मिश्र होंगे।उन्होंने बताया कि माह नवम्बर में यातायात जागरूकता अभियान में सम्मिलित पुलिस प्रशास एवं डी सी पी सी वालेंटियर्स सम्मानित होंगे।सचिव ने थाना कमेटी प्रभारी मेजा हरीशंकर यादव ,ब्लॉक प्रभारी उरुवा मो0 आफताब, उप प्रभारी उमेश कुमार एवम थाना कमेटी प्रभारी माण्डा अलाउद्दीन जी सहित सभी टोपी बैच में ही आएंगे। यातायात का प्रशस्ति पत्र केवल जो लोग यातायात अभियान में सम्मिलित थे, उन्हीं को मिलेगा। बाकी को दूसरा प्रशस्ति पत्र मिलेगा।
इससे पूर्व सम्मान समारोह की तैयारी को देखते हुए ब्लॉक मेजा में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक एक बैठक होगी।
उन्होंने सभी सदस्यों से समय से पहुंचने और नियमों का पालन करने की अपील की है।