मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। दिल्ली से घर के लिए निकला युवक अचानक लापता हो गया जिसे लेकर परिजन हताश परेशान है।
मेजा थाना क्षेत्र के डेलौहा पौसिया निवासी सौम्य रंजन सिंह बुधवार को दिल्ली से घर के लिए निकला था गुरुवार सुबह 8:15 युवक मेजारोड पहुंचने की जानकारी फोन के माध्यम से परिजनों को दिया कि वह मेजारोड पहुंच गया है लेकिन उसके थोड़ी ही देर बाद युवक का फोन अचानक बंद हो गया और तब से युवक का कुछ पता नहीं चल सका हताश परेशान परिजन युवक की तलाश में थाने में पहुंच तहरीर देकर युवक के बरामदगी की गुहार लगाई है।