कौशाम्बी (मुदस्सिर खान)। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने दुर्गा देवी इंटर कॉलेज, ओसा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में कुल 147 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित किया।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना है, उन्हें इस काबिल बनाना है कि वे अपने पैरों पर खड़े होकर अपना नाम, परिवार का नाम व जनपद का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पेंशन राशि भी बढ़ाई गई है। उन्होंने दिव्यांगजनों से कहा कि पी0एम0 स्वनिधि योजना एवं मुद्रा योजना के तहत ऋण लेकर अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकतें हैं तथा सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए लाभ उठा सकतें हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रति जागरूक होकर आस-पास के लोंगो को भी योजनाओं के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण किया जाता है, इसी प्रकार आगामी दिनों में भी किया जाता रहेंगा। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है, योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकतें हैं।
डीएम-एसपी ने 147 दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राई साइकिल
शनिवार, दिसंबर 03, 2022
0
Tags