Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नकली सोना बेचने वाले गिरोह का खुलासा, मेजा के तीन युवक समेत नौ लोग गिरफ्तार

SV News

कब्जे से आठ अदद पीली धातु की गिन्नी व 25 हजार रुपए नकद बरामद

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर मे पुलिस ने नकली सोना बेचने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मेजा के तीन युवकों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। 
बता दें कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा शनिवार को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुर्जनीपुर निवासी नरोत्तम दास पुत्र मोहन लाल द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध धोखे से नकली सोने की गिन्नी बेचने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0- 26/2022 धारा 419, 420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

SV News

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उक्त फ्राड की घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज को निर्देश दिए गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अतुल कुमार पटेल मय पुलिस बल द्वारा शनिवार को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से नकली सोने का सिक्का बेचने वाले गिरोह के रामरक्षा पुत्र राधेश्याम निवासी बघेड़ा खुर्द थाना जिगना, अशोक कुमार पुत्र सुखराम निवासी बघेडा थाना जिगना, जयशंकर पुत्र भगौती प्रसाद निवासी बघेडा थाना जिगना, नीरज कुमार पुत्र दूधनाथ बिन्द निवासी नचनिया बीर थाना विंध्याचल, कौशलेश कुमार बिन्द पुत्र लालमनि बिन्द निवासी कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा प्रयागराज, आलोक कुमार बिन्द पुत्र राजेन्द्र प्रसाद बिन्द निवासी कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा प्रयागराज, अजीत कुमार पुत्र लाला निवासी कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा प्रयागराज, तहसीलदार बिन्द पुत्र रामसजीवन बिन्द निवासी बरबटा थाना जिगना, हरिओम बिन्द पुत्र सुग्रीव निवासी बरबटा थाना जिगना को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम सभी लोग मिलकर नकली सोने की गिन्नियाँ आम लोगों को असली सोने की गिन्नी बताकर धोखे से बेचते हैं। लगभग एक माह पुर्व बरकछा पहाड़ी के पास अमर दुबे नामक व्यक्ति को नकली सोना की गिन्नियाँ देकर चार लाख रूपये की धोखाधड़ी कर लिये थे। इसी प्रकार आसपास के अन्य जनपदों में भी घूम फिर कर लोगो को धोखे से नकली गिन्नियाँ बेचकर जो रुपये मिलते हैं उसे आपस में हम लोग बांट लेते है।

बरामदगी विवरण

आठ अदद पीली धातु (गिन्नी), 25 हजार रुपए

आपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0-26/2022 धारा 419,420 भादवि थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर ।
2- मु0अ0सं0- 253/2022 धारा 419,420 भादवि थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
3- मु0अ0सं0 164/2022 धारा 307,34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर । (अभियुक्त नीरज कुमार)
4- मु0अ0सं0 192/21 धारा 323,504,506,427 भादवि विन्ध्यांचल जनपद मीरजापुर । (अभियुक्त नीरज कुमार)

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज- अतुल कुमार पटेल मय टीम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad