मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। डेलौंहा गांव के समीप बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग घायल हो गया जिससे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के डेलौंहा गांव निवासी बुजुर्ग राजकुमार (65) गुरुवार की शाम साइकिल से मेजारोड जा रहे थे कि जैसे ही वह गांव के समीप सड़क पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गए और उन्हें चोट लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।