Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पहाड़ी महादेव में लाखों भक्तों ने टेका मत्था, मेला शांतिपूर्ण संपन्न

 




मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

लोगों की भक्ति और आस्था का केंद्र  पहाड़ी महादेव में पूसी तेरस के दो दिनों मेला के दौरान लाखों भक्तों ने बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। भक्तों ने भगवान भोले नाथ को जल स्नान कराकर, बेल पत्र से विधिवत पूजा की।

विकास खंड मेजा के भटौती गांव की पहाड़ी पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में बुधवार और गुरुवार को शिव भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान लंबी लाइनों में लगे भक्त भगवान भोले नाथ का दर्शन पाने को उत्साहित नजर आए।मंदिर के पुजारी वृजबिहारी दास ने बताया कि बुधवार को सुबह से ही मेला क्षेत्र में लगी सैकड़ों दुकानों पर भी भक्तों की चहल पहल शुरू हो गई थी। इस दौरान भक्तों ने जमकर मेला क्षेत्र में विभिन्न वस्तुओं सहित लकड़ी के सामानों जैसे मुसल, बेलना आदि की खरीदारी की।

Svnews

मेले में जगह जगह स्थानीय लोगों द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया था। मेले में जुटे भक्ताें ने विधिवत बाटी चोखा का भी आनंद लिया। दूर दराज से आने वाले भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया जा रहा था। मेले में दर्शनार्थियों द्वारा खरीद फरोख्त के लिए लगाई गई खाद् सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ रही। दोनों दिन लगातार मेले में दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहा।

उधर पहाड़ी महादेव के प्राचीन मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल तैनात थी। मेले की सुरक्षा की कमान संभाल रहे अखिलेश सिंह ने बताया कि मेले में सुरक्षा की सतत निगरानी बनाए रखने के लिए जिला अपराध निरोधक के सदस्यों ने भी मोर्चा संभाला और गुंडा दमन दल भी बनाया गया था,जिससे चोर उचक्कों का अता पता नहीं रहा।मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर जहां पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है, वहीं लोगों में उत्साह भी देखने को मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad