बारा, प्रयागराज (अमरसिंह निषाद)। क्षेत्र के सरकारी धान क्रय केंद्र प्रभारी की दबंगई देखी गई। धान बेचने के लिए टोकन लेने गए किसान की क्रय केंद्र प्रभारी ने पिटाई कर दी। क्रय केंद्र प्रभारी के द्वारा किसान से की गई इस अभद्रता के कारण क्षेत्रीय किसानों मे नाराजगी है। पीड़ित किसान के द्वारा क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध थाने मे लिखित शिकायत की गई है। बारा तहसील के अंतर्गत जसरा मंडी में संचालित खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र पर अपने तैयार धान को बेचने के लिए जहां अलग अलग गांवों के दर्जनों किसान टोकन लेने के लिए क्रय केंद्र पर पहुंचे। वही किसी बात पर मामूली बहस होने का क्रय केंद्र प्रभारी के द्वारा किसानों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। वहीं रेरा गांव के किसान रामनरेश को जहां क्रय केंद्र प्रभारी के द्वारा काफी मारा पीटा गया जिससे उन्हें कई जगह चोटें भी आई। वही पीड़ित किसान रामनरेश पुत्र स्वर्गीय ननकऊ प्रसाद के द्वारा जहां घूरपुर थाने में पहुंचकर धान क्रय केंद्र प्रभारी विनोद सिंह के नाम से लिखित तहरीर थाने में दी। किसान के द्वारा की गई शिकायत को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी घूरपुर के द्वारा जहां तत्काल ही पुलिस टीम भेज करके पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल करने का आदेश दिया गया। जबकि पीड़ित किसान रामनरेश के द्वारा बताया गया कि वह आज जब क्रय केंद्र पर टोकन लेने के लिए गए थे उसी समय तैश में आकर उक्त क्रय केंद्र प्रभारी के द्वारा उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। वही वहां पर मौजूद कुछ किसानों के द्वारा बीच-बचाव कर उन्हें बचाया गया। जिसको लेकर क्षेत्रीय किसानों में केंद्र प्रभारी के विरुद्ध गहरा आक्रोश व्याप्त है।