मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। ग्राम प्रधान को गांव के विकास तथा ग्रामीणों की खुशहाली व उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए गांव की जनता उन्हें चुनती है, लेकिन जब ग्राम प्रधान ही ग्रामीणों की समस्याओं को दरकिनार करने लगे तो कहीं ना कहीं प्रधान के क्रिया कलापों पर सवालिया निशान जरूर खड़े होते हैं। ऐसा ही एक मामला पांती गांव का ग्राम प्रधान के द्वारा देखी जा रही है। बाजार वासियों का आरोप है कि उनके बगल में पानी के लिए बोर कराया जा रहा था जहां पर कूड़े करकट का ढेर उठाकर उसे पाटा गया लेकिन कूड़े के ढेर से उठ गई गंदगी के कारण मोहल्ले वासियों का रहना मुश्किल हो गया है।
![]() |
स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत किया गया लेकिन बार-बार उसे दरकिनार कर दिया जा रहा है, जबकि खुदाई के दौरान ही ग्राम प्रधान ने लोगों को आश्वस्त किया था कि जल्द ही गड्ढे को बंद कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। कूड़े से निकल नहीं दुर्गंध के कारण मोहल्ले वासियों का जीना मुश्किल है वही देखा जाए तो डेंगू का प्रकोप मच्छरों के आतंक से लोग भयभीत हैं जो ग्राम प्रधान की लापरवाही दर्शा रही है।