करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)।सोमवार देर रात बरदहा गांव के समीप दो ट्रकों में हुई जोरदार भिड़ंत से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि करछना की ओर से जा रहे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और चालक उसी में फंसा रहा। राहगीरों की नजर पड़ी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर किसी तरह ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला और सीएचसी करछना में ले जाया गया। जहां ट्रक चालक पंकज कुमार (28) पुत्र रामयश निवासी बगडिहा खुर्द का प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लोगों के मुताबिक कोहड़ार की ओर आ रहा ट्रक जैसे ही बरदहा के समीप पहुंचा कि कोहरे की छाई धुंध से दोनों में भिड़त हो गई। उधर दूसरे चालक का पता नही चल सका।