मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। चीन से शुरू हुई कोरोना की तबाही से कोई देश अछूता नहीं रहा एक बार फिर चीन में कोरोना वायरस ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रदेश सरकार एक बार फिर चिंतित है
जिसे लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है ल़ोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहनने तथा उचित दूरी बनाए रखें भीड़ का हिस्सा ना बने लेकिन देखा जा रहा कि अभी बेपरवाह होकर आवागमन कर रहे हैं सामाजिक दूरी का ध्यान न देते हुए बगैर मास्क के भीड़ का हिस्सा बन रहे समय रहते लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर अपना तथा अपने परिजनों को सुरक्षित करें। प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन लोग कितना कर रहे उसी की रियलिटी चेक करने के लिए आज पब्लिक्वाइब की टीम प्रयागराज जनपद के मेजा विधानसभा पहुंची तो देखा गया कि यहां पर लोग बेपरवाह होकर आवागमन कर रहे लोगों के चेहरे पर मास्क तक नहीं है लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे रेलवे स्टेशन तथा बाजारों में भारी भीड़ जमा हो रही लेकिन लोग बेपरवाह होकर भीड़ का हिस्सा बन रहे।