मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मंगलवार को मेजा पुलिस ने अलग -अलग दो मामलों में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मेजा कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि पुलिस आयुक्त प्रयागराज, अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर व सहायक पुलिस उपायुक्त मेजा के पर्यवेक्षण में उ0नि0 प्रभुनारायण यादव मय पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को अभियुक्त सोनू कोल पुत्र मुरारी कोल निवासी परेड ग्राउण्ड झुग्गी बस्ती थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज को कोईलहा तिराहा थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार कर कब्जे से 04 अवैध देशी बम बरामद किये। उक्त बरामदगी / गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मेजा में मु0अ0सं0-749/22 धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ उ0नि0 रामभवन वर्मा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मानस पेट्रोल पम्प के पास से कद्दू निषाद पुत्र गंगाधनी निषाद व अमरनाथ निषाद पुत्र भोंदल निoगण ग्राम बलुहा थाना मेजा प्रयागराज को 10-10 लीटर कच्ची अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना मेजा में मु0अ0सं0-748/22 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।