महाराज श्री दंडी स्वामी केशवाश्रम उ0मां0 विद्यालय गुनई में तीन दिवसीय वार्षिक समारोह का हुआ समापन
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विद्यालय का वार्षिकोत्सव बच्चों के लिए सबसे बड़ा त्योहार होता है। सामाजिक जीवन में जो स्थान धार्मिक पर्वों का है। राष्ट्र के जीवन में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, बाल-दिवस तथा गाँधी-दिवस का है, वही स्थान विद्यालय-जीवन में उसके वार्षिकोत्सव का है।
विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यालय की उन्नति और प्रगति का परिचायक है।उक्त बातें पूर्व विधायक आनंद कुमार पांडेय उर्फ कलेक्टर पांडेय ने गुनई स्थित महाराज श्री दंडी स्वामी केशवाश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी और अध्यापकों, दोनों के लिए यह हर्ष और उल्लास का पर्व है। विशिष्ट अतिथि सपा युवा नेता नितेश तिवारी ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा, योग्यता और कार्यकुशलता के मूल्यांकन का दिन है। योग्य और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित करने का दिन है। अपने श्रेष्ठ कार्यक्रम और प्रदर्शन द्वारा जनता का दिल जीतने का सु-अवसर है। इसलिए सभी शिक्षण संस्थाएँ चाहे वे विद्यालय हों या महाविद्यालय अपना वार्षिकोत्सव धूम-धाम से मनाती हैं।शिक्षक नेता मनीष तिवारी ने कहा कि
वार्षिकोत्सव के लिए दिन का निश्चय भिन्न-भिन दृष्टिकोणों से किया जाता है । कुछ संस्थाएं उस दिन अपना वार्षिकोत्सव मानती हैं, जिस दिन उनकी स्थापना हुई थी, तो कुछ संस्थाएँ किसी त्यौहार या पर्व के अवसर पर सालगिरह आयोजन करती हैं। जिसमें बच्चों व शिक्षकों का मूल्यांकन भी होता है। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विभिन्न खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया।तीन दिवसीय वार्षिक व खेलकूद समारोह में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इससे पूर्व अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रबंधक अशोक कुमार द्विवेदी ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने संस्थापक त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक सिंह ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया।इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक अतुल द्विवेदी और विद्यालय के समस्त शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।इस मौके पर प्रमुख रूप से भैया जी,मंडल मंत्री भाजपा संजय तिवारी, मनीष तिवारी, नितेश तिवारी, राम शिरोमणि तिवारी, मुकेश तिवारी, पंकज राव, वृजेश शुक्ल, शेष मणि शुक्ल, राजेंद्र नाथ तिवारी, वीरेंद्र तिवारी आदि गणमान्य मौजूद रहे।