मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड उरुवा के पकरी गांव में पकरी राइट माइनर की सफाई व खुदाई का कार्य मनरेगा योजना से ग्राम प्रधान रेनू मिथिलेश पांडे ने शुरू किया है जिससे गांव में मजदूरों को रोजगार मिला है।
मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा । जिसके बाद पकरी पंचायत में मनरेगा के तहत माइनर की सफाई कार्य में रोजगार मिलने से मजदूरों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश पांडे ने बताया कि मजदूर वर्ग काफी प्रभावित हुआ है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सभी कार्य योजना ठप थी जिसके लिए मनरेगा के तहत कार्यों को शुरू किया गया जिसमें लगभग 30 मजदूरों को रोजगार मिला है जिससे मजदूर अपने परिवार का भरण पोषण कर पा रहे हैं।
नहर की सफाई से दोहरी मार झेल रहे किसानों को भी फसलों की सिंचाई के लिए निर्बाध रूप से पानी की आपूर्ति हो पाएगी।