मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सोमवार को मेजा पुलिस ने दहेज मे वांछित महिला के हत्यारोपी पति को पकड़कर जेल भेज दिया। वह अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहा था।
ज्ञात हो कि डेढ़ वर्ष पूर्व मेजा थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव निवासी जयप्रकाश यादव ने अपनी पत्नी उषा की हत्या कर शव को मेजा दरी (अहिरन का पूरा) गांव के पहाड़ी पर फेंक दिया था। उसके मायके वालों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसे सोमवार को एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र के निर्देश पर कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे सिरसा पुलिस चौकी के दरोगा गौरव यादव ने गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया और अगली कार्रवाई की गई।