प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मुंडेरा मंडी से पिकअप पर आलू लदवा कर दारागंज में दशाश्वमेध मंदिर के पास स्थित दुकान पर पहुंचे व्यापारी श्याम जी केसरवानी 38) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। ड्राइवर और खलासी आलू पिकअप से उतार रहे थे, जबकि व्यापारी गाड़ी के भीतर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक व्यक्ति आया और व्यापारी को गोली मार दी। गोली लगने से श्यामजी की मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारने वाला कौन था, फिलहाल नहीं पता चल पाया है। मृतक झूंसी के इसीपुर गांव का रहने वाला था। घटना शनिवार को सुबह करीब छह बजे हुई।